थाई बॉक्सिंग बिहार के राष्ट्रीय खिलाड़ी सह विभिन्न पदकधारकों के सम्मान में समारोह आयोजित - Samman Samaroh
Ad Place!

थाई बॉक्सिंग बिहार के राष्ट्रीय खिलाड़ी सह विभिन्न पदकधारकों के सम्मान में समारोह आयोजित - Samman Samaroh

THN Network

BINOD KARN

BEGUSARAI : बिहार थाई बाक्सिंग के खिलाड़ियों के सम्मान में रविवार को बेगूसराय के कावेरी गेस्ट हाउस में बिहार थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। बिहार थाई बॉक्सिंग के महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर जो खिलाड़ी पदक प्राप्त किए थे उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे बिहार के खिलाड़ियों के साथ कोच ने भी भाग लिया। 
बताते चलें कि बीते 25 से 27 अगस्त तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार की टीम  ने हिस्सा लिया था तथा ऑल ओवर में दूसरे स्थान पर बिहार टीम रही थी। इसी उपलक्ष्य में बिहार के तमाम खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
श्री सोनू कुमार ने बताया कि इनरव्हील क्लब बेगूसराय, बिहार थाई बॉक्सिंग तथा जिला थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा खिलाड़ियों एवं कोच को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुजाता लाल तथा विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 31 की सुश्री प्रियंका कुमारी तथा इनर व्हील के सचिव रूबी मोहन, बबली मस्कारा, डॉ राजीव लाल थे। जबकि मंच संचालन कुंदन कुमार ठाकुर ने किया।
मुख्य अतिथि आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि बेगूसराय में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और इतने छोटे-छोटे बच्चों ने पदक प्राप्त किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय स्तर पर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ये बच्चे देश का नाम रोशन करने का काम करेंगे।
इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष श्रीमती सुजाता लाल ने कहा कि इनरव्हील क्लब बेगूसराय के सौ साल पूरे होने पर यह आयोजन सफल रहा है। मेरा गोल है लीड द यूथ। उन्होंने हरसंभव सहयोग का वादा की और आशा जताई कि आप एशियाई खेल और ओलंपिक खेलों में पदक प्राप्त करेंगे। बहुत गर्व की बात है कि बालक के साथ-साथ बालिका खिलाड़ी भी तरह-तरह के पदक प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन कर ऑल ओवर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत में प्रथम आएंगे।
 
प्रतियोगिता में निम्नलिखित खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
 

प्रीति कुमारी समस्तीपुर, यासीता कुमारी लखीसराय, रूपम कुमारी बेगूसराय, कौशल कुमार लखीसराय, अभिषेक कुमार वेस्ट चंपारण, शिवम कुमार वेस्ट चंपारण, अंकित कुमार बेगूसराय, अंकुश कुमार बेगूसराय, राहुल कुमार बेगूसराय, श्रेयांश मित्तल बेगूसराय, सुमित कुमार बेगूसराय, प्रियांशु कुमार लखीसराय, रवि रंजन कुमार औरंगाबाद, हर्ष कुमार लखीसराय, प्रतीक नारायण लखीसराय, आयुष आर्यन लखीसराय, सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर फ्रूटी कुमारी लखीसराय, चुलबुल कुमारी बेगूसराय, बसंत कुमार वेस्ट चंपारण, देव मिश्रा लखीसराय, आयुष कुमार लखीसराय, सभी खिलाड़ी ने रजत पदक प्राप्त किए थे। वही न्योति कुमारी बेगूसराय, ममता महतो बेगूसराय, रौनक कुमारी बेगूसराय, बशु कुमार बेगूसराय, ऋषभ कुमार बेगूसराय,
रोशन कुमार बेगूसराय, अनिकेत राज बेगूसराय, सुजीत कुमार बेगूसराय, अभिषेक कुमार लखीसराय, विकास कुमार यादव, औरंगाबाद, सभी खिलाड़ियों ने कांस्य पदक प्राप्त किए थे। उनके साथ ही तालाह अहमद सचिव जमुई, रवि रंजन कुमार औरंगाबाद सचिव, अभिषेक कुमार सचिव पश्चिमी चंपारण, कृष्णा नंदन कुमार पासवान लखीसराय, सुश्री कंचन सचिव समस्तीपुर, पीईएफआई सचिव मणिकांत अमित कुमार लखीसराय, कुंदन कुमार ठाकुर विद्यार्थी लोगों को प्रमाण- पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

तेलंगाना जाएंगे पांच खिलाड़ी


बिहार के महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि  बिहार से पांच खिलाड़ी इंटरनेशनल के लिए तेलंगाना जा रहे हैं। जिसमें शिवम, बसंत,  यासीता, प्रियांशु, कौशल। समान समारोह में विभिन्न खेल संघ के सचिव एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!