THN Network
पटना। Bihar CM Nitish Kumar got angry at BJP President Samrat Chaudhary: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ( BJP President Samrat Chaudhary) पर भड़क गए। सम्राट चौधरी को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि आप जिसका नाम ले रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है। वो कुछ भी अंड-बंड बोलता है, जिसका कोई मतलब ही नहीं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी बीच, सम्राट चौधरी को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए। सीएम ने कहा कि आप लोग जिसका नाम ले रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है। उसके बाप को इज्जत किसने दी... हमने दी। उसे कम उम्र में विधायक-मंत्री कौन बनाया?
सम्राट चौधरी के लिए सीएम ने क्या कहा?
इसके बाद नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उसको विधायक-मंत्री बनाया। सम्राट चौधरी लालू को छोड़कर मेरे पास आया। इसके बाद भाजपा में गया। उसकी खुद की कोई पार्टी नहीं है। कोई मतलब नहीं है फिर आप लोगों उसकी बात क्यों करते हैं। वो अंड-बंड बोलता है। जिसका कोई सिर-पैर नहीं है।
सदन में रखेंगे हर जाति और परिवार को विवरण
जातीय गणना पर बोलते हुए सीएम ने कहा, ''आप देख रहे हैं कि अन्य राज्यों में इसकी चर्चा हो रही है। हम लोगों ने जो भी किया, वह सभा नौ पार्टियों की बैठक कर सबको बता दिया गया।''
उन्होंने कहा कि एक बार विधनसभा सत्र शुरू होने दीजिए, हम जातीय गणना और आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर हर जाति व हर परिवार का विवरण सदन में सबके सामने रखेंगे।
नीतीश बोले- मैं उनके किसी बयान को नहीं देखता
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान पर कहा, ''क्या वे (भाजपा) लोग सरकार के पैसे का सदुपयोग कर रहे हैं? मीडिया को उन्होंने अपने कब्जे में कर लिया है। वे लोग गलत प्रचार कर रहे हैं। उसका कोई मूल्य नहीं है। मैं उन लोगों के किसी बयान को नहीं देखता हूं।''
सीएम ने कहा कि अगले चुनाव में भाजपा से मुक्ति मिलने पर देश बहुत आगे बढ़ेगा। फिलहाल, उन पर कुछ नहीं कहना चाहता।
#WATCH | Patna: Bihar CM Nitish Kumar says, "What we have done (Bihar caste survey) is being discussed in other states as well...Once the House (Assembly session) begins, we will put forth all the details, including the economic conditions of each family of every caste..." pic.twitter.com/52a6VMSquy
— ANI (@ANI) October 11, 2023
Tags:
Patna