उसके बाप को इज्‍जत किसने दी...? सम्राट चौधरी पर भड़के नीतीश, बोले- हर दिन बदलता है पार्टियां - Nitish vs Samrat
Ad Place!

उसके बाप को इज्‍जत किसने दी...? सम्राट चौधरी पर भड़के नीतीश, बोले- हर दिन बदलता है पार्टियां - Nitish vs Samrat

THN Network


पटना
। Bihar CM Nitish Kumar got angry at BJP President Samrat Chaudhary: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ( BJP President Samrat Chaudhary) पर भड़क गए। सम्राट चौधरी को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि आप जिसका नाम ले रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है। वो कुछ भी अंड-बंड बोलता है, जिसका कोई मतलब ही नहीं।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी बीच, सम्राट चौधरी को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए। सीएम ने कहा कि आप लोग जिसका नाम ले रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है। उसके बाप को इज्‍जत किसने दी... हमने दी। उसे कम उम्र में विधायक-मंत्री कौन बनाया?

सम्राट चौधरी के लिए सीएम ने क्या कहा?
इसके बाद नीतीश कुमार ने उप मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उसको विधायक-मंत्री बनाया। सम्राट चौधरी लालू को छोड़कर मेरे पास आया। इसके बाद भाजपा में गया। उसकी खुद की कोई पार्टी नहीं है। कोई मतलब नहीं है फिर आप लोगों उसकी बात क्यों करते हैं। वो अंड-बंड बोलता है। जिसका कोई सिर-पैर नहीं है।

सदन में रखेंगे हर जाति और परिवार को विवरण

जातीय गणना पर बोलते हुए सीएम ने कहा, ''आप देख रहे हैं कि अन्‍य राज्‍यों में इसकी चर्चा हो रही है। हम लोगों ने जो भी किया, वह सभा नौ पार्टियों की बैठक कर सबको बता दिया गया।''

उन्‍होंने कहा कि एक बार विधनसभा सत्र शुरू होने दीजिए, हम जातीय गणना और आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर हर जाति व हर परिवार का विवरण सदन में सबके सामने रखेंगे।

नीतीश बोले- मैं उनके किसी बयान को नहीं देखता
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान पर कहा, ''क्या वे (भाजपा) लोग सरकार के पैसे का सदुपयोग कर रहे हैं? मीडिया को उन्‍होंने अपने कब्‍जे में कर लिया है। वे लोग गलत प्रचार कर रहे हैं। उसका कोई मूल्य नहीं है। मैं उन लोगों के किसी बयान को नहीं देखता हूं।''

सीएम ने कहा कि अगले चुनाव में भाजपा से मुक्ति मिलने पर देश बहुत आगे बढ़ेगा। फिलहाल, उन पर कुछ नहीं कहना चाहता।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!