हिन्दी दिवस पर वीपीएस कंप्यूटर में विविध प्रतियोगिता आयोजित, निदेशक ने दिया हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल
Ad Place!

हिन्दी दिवस पर वीपीएस कंप्यूटर में विविध प्रतियोगिता आयोजित, निदेशक ने दिया हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल

THN Network




BINOD KARN

BEGUSARAI: हिन्दी दिवस के अवसर पर वीपीएस कंप्यूटर के सभी केंद्रों पर छात्र -छात्राओं‌ के बीच विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मौके पर वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि हिन्दी की स्मृद्धि से राष्ट्र मजबूत होगा। कंप्यूटर के क्षेत्र में भी हिन्दी ने अपनी जगह बना ली है। कंप्यूटर के माध्यम से हिन्दी लिखने - पढ़ने का काम अब आसान हो गया है। उन्होंने कंप्यूटर के केवाईपी कोर्स की चर्चा करते हुए इसके कई फायदे गिनाए।
इस अवसर पर 
जिला परिषद् शाखा में क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली सोनाली कुमारी, द्वितीय आने वाले बब्बी रानी एवं शिवम कुमार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिवा कुमार को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ललन कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षक बिरेन्द्र कुमार, लैब इंचार्ज गोविन्द कुमार, मोनाली कुमारी एवं 50 से अधिक छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।
 वहीं कल्याण केंद्र शाखा में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मार्गदर्शन निदेशक वी एन ठाकुर ने स्वयं किया।

इस अवसर पर चयनित प्रतिभागियों में खुशी कुमारी प्रथम, अभिनव कुमार एवं स्नेहा कुमारी द्वितीय एवं प्रिंस कुमार तृतीय को संस्थान की ओर से सम्मानित भी किया गया।
इसके अलावे छात्र-छत्राओं के लिए कविता रचना एवं नारा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। छात्र-छात्राएं स्वरचित कविता या नारा संस्थान में जमा करेंगे और उन्हें संस्थान की ओर से प्रोत्साहित भी किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता में लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
दूसरी ओर मुख्य शाखा में मार्गदर्शन करते हुए निदेशक श्री ठाकुर ने कुशल युवा प्रोग्राम में नामांकित बच्चों को हिन्दी की महत्ता से अवगत कराया। बच्चों ने क्विज, भाषण एवं कवितापाठ आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लगभग 40 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर शाखा प्रभारी सोनू राज पाठक, जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार, केवाईपी इंचार्ज प्रभा कुमारी, शिक्षक रौतम कुमार, मोनी कुमारी आदि उपस्थित थे
वहीं जिला कंप्यूटर केंद्र में बच्चों के द्वारा हिंदी कविताओं का पाठ किया गया। जिसमें ऋषभ रोशन, नूरजहां, संगम कुमारी, कशिश कुमारी ने भाग लिया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार, ऑफिस इंचार्ज निशा भारती, लैब इंचार्ज  प्रियंका कुमारी, रौशन कुमार उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!