THN Network
*भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय अमित रौशन को फेलोशिप के लिए दो साल तक देगी MONTHLY GRANT*
BINOD KARN
BEGUSARAI : भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने आशीर्वाद रंगमंडल, बेगूसराय के रंग निर्देशक अमित रौशन को रंगमंच के लिए सीनियर फेलोशिप के लिए चयन किया है। इस फेलोशिप को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा दो साल तक 20 हजार रुपये मासिक प्रदान किया जाएगा। अमित रौशन को थिएटर इन बिहार एंड गवर्नेंस ऑफ हिंदी लैंग्वेज पर शोध करना है।
गौरतलब हो कि श्री रौशन हैदराबाद केन्द्रीय विश्व विद्यालय के नाट्यकला विभाग से स्नातकोत्तर (निर्देशन में विशेषज्ञता) और पीएचडी किया। वर्ष 1996 से लगातार रंगमंच के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2014 में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा रंगमंच के लिए भिखारी ठाकुर युवा कला पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने वर्ष 2010 से बेगूसराय में आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव शुरू किया, जो आज भी सफलता पूर्वक लगातार आयोजित हो रहे हैं। वर्ष 2016 में बिहार का प्रथम आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का सफल आयोजन करने का भी उन्हें अवसर मिला।
मटिहानी प्रखंड के रामदीरी पंचायत के लवहरचक गांव के किसान परिवार में जन्मे श्री अमित को रंगमंच जैसे कठिन विधा में पहचान बनाने के लिए कठिन संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा है।
बेगूसराय में द व्हाइट हैंड्स, दो औरतें, मकबरे का रखवाला, बटोही, बिदेसिया का मंचन बिहार के साथ- साथ देश के विभिन्न राज्यों में उनके सफल निर्देशन किया गया। वर्ष 2001 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई निर्देशकों के निर्देशन में अभिनय किया। उन्होंने नाटक बाबूजी, कबीरा खड़ा बजार में, सैंया भए कोतवाल, गुड बाय स्वामी, चांद, जमीन का टुकड़ा और मैं, सबसे उदास कविता, आक्रांत, सत्य हरिश्चंद्र, दूत घटोत्कच, हिम्मतमई, पेरीनियम, अल्वर्ट्स ब्रिज, रिफ्लेक्शन और डाकू जैसे प्रसिद्ध नाटकों में उत्कृष्ट अभिनय किया है। वर्ष 2019 से लगातार संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के परफॉर्मिंग आर्ट्स ग्रांट्स स्कीम के विशेषज्ञ समिति के सम्मानित सदस्य हैं। इन्हें पद्मश्री रामगोपाल बजाज, प्रो. मोहन महर्षि, अनंतकृष्णनन, राजीव वेलीचेटी, अभिलाष पिल्लई, रोबिन दास, डॉ. सत्यव्रत राउत, जैसे प्रसिद्ध रंग निर्देशकों और प्रशिक्षकों का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
इस वर्ष आशीर्वाद मासिक नाट्य श्रृंखला प्रारंभ किया जिसके तहत प्रत्येक माह एक नाटक का मंचन किया जाता है। कल संस्कृति मंत्रालय द्वारा फेलोशिप के लिए चयन पर वरिष्ठ चित्रकार रंगकर्मी सीताराम, ललन प्रसाद सिंह, मोहित मोहन, कुणाल भारती, सचिन कुमार, कविता, रिंटू, बिनोद सिंह, कुमार अरुण, परवेज यूसुफ, पंकज गौतम, कुमार अभिजीत मुन्ना, सुनील राय शर्मा, फुलेना तवल, संजय कुमार सिंह, सहित स्थानीय रंग संस्थाओं के कलाकारों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में देश के चर्चित रंग निर्देशक देवेन्द्र राज अंकुर, प्रोबिर गुहा, प्रो. बी अनंतकृष्णन, राजीव बेलीचेटी, नौशाद आदि हैं।