THN Network
सभी 9 सेक्टर में अध्यक्षों की घोषणा, वार्डों में शीघ्र होगा कमेटी का गठन
BINOD KARN
BEGUSARAI : जदयू के प्रदेश नेतृत्व व्दारा पूर्व मेयर संजय कुमार को नगर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए काम करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि नगर कमेटी का गठन कर इसकी सूचना प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 45 वार्ड है।
प्रत्येक 5 वार्ड पर एक सेक्टर अध्यक्ष बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके आलोक में अध्यक्षों के मनोनयन का कार्य पूरा कर लिया गया है। सेक्टर अध्यक्षों में बिरजू चंद्रवंशी, अरूण तांती, मो सलाउद्दीन उर्फ गुड्डू, राजेंद्र राजू, मनीष शर्मा, रामानंद राय, चंदन कुमार अकेला, बबलू कुमार, नमूना राय शामिल हैं। कोषाध्यक्ष मुकेश जैन को तो प्रवक्ता वीरेन्द्र पटेल को बनाया गया है। कमेटी में 11 उपाध्यक्ष, 18 महासचिव, 21 सचिव, 22 कार्यकारणी सदस्य तो 4 विशेष आमंत्रित सदस्य को रखा गया है। उन्होंने कहा है कि उनकी कमेटी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के कामकाज को घर घर तक पहुंचाने और आमलोगों की समस्या की पहचान कर निदान करने का काम करेगी। प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष मुकेश जैन व प्रवक्ता वीरेन्द्र पटेल, वार्ड पार्षद सह जदयू नेता गौरव सिंह राणा भी मौजूद थे।