पटना में बागेश्वर बाबा का लगेगा दरबार, RJD ने किया विरोध
Ad Place!

पटना में बागेश्वर बाबा का लगेगा दरबार, RJD ने किया विरोध

THN Network 



बागेश्वर बाबा के नाम से चर्चित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार की राजधानी पटना में दरबार लगाएंगे। राजधानी स्थित गांधी मैदान में बागेश्वर बाबा का भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। दावा किया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री बिना बताए लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं। बाबा किसी भी व्यक्ति को देखकर उसकी भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी बता देते हैं। फिर समस्याओं का समाधान भी बताते हैं। पटना के गांधी मैदान में 13 से 17 मई तक बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम आयोजित है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।

देश-विदेश से धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में आते हैं लोग
आधुनिक दुनिया में बाबा बागेश्वर चमत्कार का दावा करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में इसको लेकर देशभर में उनकी आलोचना भी हुई। इन सब के बावजूद उनको मानने वाले लोग बागेश्वर बाबा को भगवान मानते हैं। भक्तों की मानें तो उनपर साक्षात भगवान हनुमान जी की कृपा है। दिव्य दरबार में भगवान हनुमान जी और दिव्य शक्तियों उनको प्रेरणा देती है। मौजूदा वक्त में लाखों लोग देश-विदेश से उत्तराखंड स्थित बागेश्वर धाम आते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!