बरौनी रिफाइनरी की ओर से अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत-सामग्री का वितरण
Ad Place!

बरौनी रिफाइनरी की ओर से अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत-सामग्री का वितरण

THN Network 



BINOD KARN

BEGUSARAI : बरौनी रिफ़ाइनरी अपने कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल, के नीतिपरक मूल्य, संरक्षण को चरितार्थ करते हुए समय-समय पर बेगूसराय के स्थानीय निवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु विभिन्न कार्य करते रहती है। इसके अलावा समय-समय पर आपदा पीड़ितों की राहत कई समर्थन प्रदान करती रहती है। इसी कड़ी में हाल ही में सिमरिया बिन्द टोली में लगी आग से पीड़ित परिवारों को सम्बल प्रदान करते हुए सोमवार को बरौनी प्रखंड अंतर्गत मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत में बरौनी रिफाइनरी की ओर से अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत-सामग्री का वितरण किया गया।



 DM रोशन कुशवाहा और बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख आर के झा ने पीड़ित परिवारों को बरौनी रिफाइनरी की ओर से राहत सामाग्री के रूप में लगभग 200 परिवारों को साड़ी (2 पीस), धोती (2 पीस), थाली (2 पीस), ग्लास (2 पीस), कटोरा (2 पीस), चूड़ा (2 किलो), सत्तू (1 किलो), गुड़ (1 किलो) तथा जुट का थैला (1 पीस) प्रदान किया। इस अवसर पर उन लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाले मुआवजा की जानकारी भी दी गई।
 इस अवसर पर तेघड़ा MLA राम रतन सिंह, सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), मुकेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) नीरज कुमार, मुख्य प्रबन्धक (EMS एवं CSR), अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, ADM राजेश कुमार, बरौनी अंचलाधिकारी सुजीत सुमन, मुखिया रामाश्रय निषाद, सरपंच रामबदन महतो तथा अन्य बरौनी रिफ़ाइनरी के अधिकारिगण उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!