THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को IMA Begusarai की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। IMA के सचिव डॉ रंजन कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य Health For All है। इसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रभात फेरी सुबह सात बजे महिला कॉलेज से निकाली गई जिसे IMA बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ ए के राय और बेगूसराय नगर निगम की महापौर पिंकी देवी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी जुलूस कालीस्थान होते हुए सदर अस्पताल के सामने से नगर थाना गेट, कचहरी चौक होते हुए गाँधी स्टेडियम पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर IMA के सचिव डॉ रंजन चौधरी ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत और अभिवादन किया। सभा को अन्य लोगों के अलावा IMA Begusarai के अध्यक्ष डॉ ए के राय ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम को डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ के के सिंह, डॉ राम प्रवेश सिंह, डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ कांति मोहन सिंह, डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ रामाश्रय सिंह, डॉ लालन कुमार, डॉ साकेत, डॉ मुरारी मोहन, डॉ बलबन, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अनुरज चौधरी, डॉ रविंद्र चौधरी, डॉ अभय कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ कमलेश, डॉ एस एन राय, डॉ राजीव चौधरी, डॉ निरंजन कुमार, डॉ नयन रुख़यार, डॉ बिपीन कुमार, डॉ दिवाकर, डॉ अशोक कुमार, डॉ संजीव कुमार सिंह तथा डॉ विजय कुमार सिंह और डॉ कृष्ण कुमार ने फोन से अपने संदेश दिए। इसके अलावा पूर्व महापौर संजय कुमार सिंह, वर्तमान उपमहापौर अनिता राय , मोर्निंग वॉकर संघ के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, BSSRU तथा BPSRU के कई सदस्य मौजूद थे।