THN Network
BAKHRI/ BEGUSARAI : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में संविधान निर्माता देश रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती स्थानीय अंबेडकर चौक पर भव्य रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य आयोजनकर्ता दिलीप केसरी ने जानकारी दी कि 14 अप्रैल को बैनर पोस्टर गाजे-बाजे वो नारे के साथ सारे लोग मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए महादेव स्थान चौक, श्याम हनुमान मंदिर के बगल होकर राजस्व कचहरी मक्खाचक रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए पुनः अंबेडकर चौक पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम हेतु जन जागरूकता अभियान भी गांव गांव में चलाया जा रहा है, ताकि जयंती पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हों।
बैठक में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नरेंद्र प्रसाद चौधरी, पोस्टमास्टर भिखारी दास, सुखदेव मलिक, विकास मित्र विपिन कुमार राम, सुरेश राम, श्रवण पासवान, सुबोध राम, रामसागर पासवान, राधा कृष्ण पासवान, विजय मुखिया, रामबालक रजक आदि लोगों ने अपने विचार रखें।