THN Network
BIHAR: पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई पर सियासत तेज है. रिहाई को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. इस बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने गुरुवार (27 अप्रैल) को मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी का क्लियर कट स्टैंड है.
लालू प्रसाद यादव पर सम्राट का हमला
सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई अपराधी हो, आतंकवादी हो या फिर उग्रवादी हो हम किसी भी हालत में समझौता नहीं कर सकते. आनंद मोहन की रिहाई को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने फंसाया, एफआईआर फाड़ कर फिर आनंद मोहन पर एफआईआर करवाई. ऐसे में लालू यादव से पूछें कि आनंद मोहन को फंसाने का काम क्यों किया?