बरौनी रिफाइनरी में शपथ ग्रहण के साथ सक्षम 2023 का उद्घाटन
Ad Place!

बरौनी रिफाइनरी में शपथ ग्रहण के साथ सक्षम 2023 का उद्घाटन

THN Network 

बरौनी रिफाइनरी के ईडी आरके झा ने इंडियनऑयल के हरित संकल्प तथा 2046 तक नेट ज़ीरो बनाने के संकल्प पर डाला प्रकाश

BINOD KARN

BEGUSARAI: बरौनी रिफ़ाइनरी में पेट्रोलियम उत्पादों और ऊर्जा संरक्षण पर केन्द्रित, सक्षम महोत्सव 2023 का उद्घाटन सोमवार को किया गया। 24 अप्रैल से 8 मई 2023 तक चलने वाले इस अभियान का उद्घाटन, बरौनी रिफ़ाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख आरके झा ने कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराते हुए किया।

इस अवसर पर श्री झा ने इंडियनऑयल के हरित संकल्प तथा वर्ष 2046 तक नेट ज़ीरो बनाने के संकल्प पर प्रकाश डाला। उन्होने बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा किए जा रहे विशेष पहलों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 के दौरान बरौनी रिफाइनरी ने विभिन्न एनकॉन योजनाओं को लागू करते हुए पीएटी VI लक्ष्य हासिल किया है जिसके परिणामस्वरूप प्रति दिन समतुल्य सीओ2 की कमी हुई है। सक्षम एक महोत्सव है जो हमें संदेश देता है कि हम सभी को बेहतर ऊर्जा दक्षता प्राप्त करने के लिए अपने दिनभर के कार्यों में अनुशासन अपनाना चाहिए।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश ने विशिष्ट ऊर्जा खपत मानक में सुधार हेतु निरंतर प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभागों को ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु उपस्थित संसाधनों का उपयोग करते हुए महती भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, गृहिणियों हेतु नारा प्रतियोगिता, वाहनों के प्रदूषण की जांच, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और कर्मचारियों के लिए एंकोन सुझाव ड्राइव आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), महाप्रबंधकगण, उपमहाप्रबंधकगण, विनोद कुमार, सचिव, आईओओए, संजीव कुमार अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू तथा अन्य अधिकारिगण उपस्थित थे। इस वर्ष सक्षम का विषय “ऊर्जा संरक्षण-"नेट जीरो" की ओर” है। इस अवसर पर अध्यक्ष, इंडियनऑयल और निदेशक (रिफाइनरीज़) का संदेश डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) द्वारा क्रमश पढ़ा गया। इस अवसर पर विशेष बुलेटिन का भी विमोचन किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!