THN Network
PATNA: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन नदी में ट्रेनिंग के दौरान एनडीआरएफ के जवान की डूबने से मौत हो गई। मृतक एनडीआरएफ जवान की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिला का उमरपुर कलन गांव निवासी स्वर्गीय मोहिंदर पाल के 40 वर्षीय पुत्र जगन सिंह के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ के अधिकारी और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। परिजनों को भी सूचना दी गई है।