भोजपुर में सोन नदी में नहाने गए छह बच्चे डूबे
Ad Place!

भोजपुर में सोन नदी में नहाने गए छह बच्चे डूबे

THN Network (Desk): 


भोजपुर जिले के संदेश और अजीमाबाद थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। सोन नदी में बुधवार की सुबह स्नान करने गए छह बच्चे डूब गए। जिसमें से चार बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि, शेष दो बच्चों ने किसी तरह सोन नदी से निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई।बरामद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा लाया गया है। मृतकों की पहचान बजरंगी चौधरी का नौ साल का बेटा रोहित कुमार, जज चौधरी का 10 साल का बेटा शुभम ठाकुर, राम राज चौधरी का आठ साल का बेटा रोहित कुमार और वीरेन्द्र चौधरी का 12 साल का पुत्र अमित कुमार शामिल हैं। सभी नुरपुर गांव के निवासी हैं। ये सभी चौथी से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं।

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नुरपुर गांव के सभी छह बच्चे बुधवार की सुबह नहाने के लिए सोन नदी में गए हुए थे। इस दौरान नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने से एक-एक कर छह बच्चे डूब गए। बाद में हो-हल्ला होने पर गांव के ग्रामीण जुटे।

इसके बाद सोन नदी में कूदकर चार बच्चों को निकाला गया। सभी को आनन-फानन में संदेश प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!