THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI: आशीर्वाद रंगमंडल बेगूसराय द्वारा रंगकर्मी मदन द्रोण को समर्पित प्रथम आशीर्वाद मासिक नाट्य श्रृंखला 2023 के अंतर्गत तीसरे माह दिनकर कला भवन, बेगूसराय में प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी आरा की प्रस्तुति "गंगा स्नान" लेखक (भिखारी ठाकुर) का मंचन युवा निर्देशक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। जिसका उद्घाटन श्रीमती अनीता देवी उप- महापौर बेगूसराय नगर निगम, मिथिलेश राय वरिष्ठ रंग निर्देशक, पूर्णिया, वरुण कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा बिहार, सुरेश राय, उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार, डॉक्टर रंजन चौधरी, सचिव आईएमए, कुमार रविकांत रंगकर्मी पटना संजय गौतम समाजसेवी, श्रीमती कंचन कुमारी प्रधानाचार्य श्री विजय राघव आदर्श माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा, वरिष्ठ चित्रकार सीताराम, ललन प्रसाद सिंह अध्यक्ष आशीर्वाद रंगमंडल, संजय कुमार सिंह निदेशक बाइट कंप्यूटर्स, सुनील राय शर्मा सदस्य आशीर्वाद एवं सचिव अमित रोशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर आगत- अतिथियों स्वागत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य हेतु रंगमंडल के सचिव अमित रोशन के द्वारा पौधा प्रदान कर किया गया।
रंगमंडल ने केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली, द्वारा निर्देशन के लिए सम्मानित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, से स्नातक मिथिलेश राय का सम्मान, पौधा, प्रतीक चिन्ह व चादर से सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि दिनकर की धरती काफी उर्वर है, यहां के कलाकार रंगमंच के क्षेत्र में लगातार अभिनव प्रयोग कर रहे हैं, हम अमित रोशन व आशीर्वाद रंगमंडल को तन मन धन से सहयोग करेंगे। वरिष्ठ रंग निर्देशक मिथिलेश राय ने कहा कि अमित रोशन ने बेगूसराय में अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन कर जिले को रंगमंच के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय फलक दिया है। हम अमित रोशन के संघर्ष को सलाम करते हैं कि वह रंगमंच के क्षेत्र में आगे बढ़े। माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सुरेश राय एवं उपमहापौर अनिता राय ने बिना सरकारी, गैर सरकारी सहयोग के बगैर अपने संसाधनों से मासिक नाट्य श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु शुभकामना देते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया। वह अन्य सभी अतिथियों ने रंग मंडल द्वारा पौधों से स्वागत की काफी प्रशंसा किया। उद्घाटन के उपरांत भिखारी ठाकुर लिखित और मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्देशित नाटक गंगा स्नान का सफल प्रदर्शन किया गया। नाटक की कहानी कुछ इस प्रकार थी मलेछु की शादी को सात साल हो गए हैं पर वह अबतक निःसंतान है। वह गांव के लोगों के साथ सपरिवार गंगा स्नान करने जाना चाहता है। उसके साथ बूढ़ी मां भी जाना चाहती है जिसके लिए मलेछु की पत्नी तैयार नहीं है।वह इस शर्त पर तैयार होती है कि मां उसकी भी गठरी ढोएगी। भीड़-भाड़ और मेला के कारण गठरी उससे गिर जाती है। उसमें रखा कपड़ा और सामान खराब हो जाता है।गुस्से में पति - पत्नी मिलकर मां को मार - पीटकर भगा देते हैं। मेला में उसे एक ठग मिलता है जो साधु के भेष में है। साधु मलेछू के बहु का सारा सामान गहना आदि छीन लेता है। उन दोनों को पछतावा होता है। वे मां को मेला में ढूंढकर लाते हैं और उसे "गंगा स्नान" करा घर लौटते हैं। इस नाटक में गंगा और उसके घाटों के आस - पास की संस्कृति तो है ही, आज के समय की सबसे बड़ी समस्या " वृद्धजनों " की उपेक्षा को मार्मिक ढंग से उकेरा गया है, "गंगा पूजनीय है तो वृद्ध भी पूजनीय बनें , उन्हें वृद्धाश्रम मत पहुंचाओ।
साहेब लाल यादव, लड्डू भोपाली, मुकेश ओझा, दीपु कुमार, राजा, सुंदरम,तांत्रिक -लव कुश सिंह, माँ - आशा पांडेय, अटपट - गोकुल गुलशन, अटपट बहु - ऋतु पांडेय, मलेछु - पंकज भट्ट, मलेछु बहु - साधना श्रीवास्तव, संगीत - श्याम बाबू कुमार, गायन - रागिनी कश्यप , शशिकांत निराला,वादन- अभय ओझा (तबला),हरिशंकर निराला (ढोलक), दल संयोजक सह रूप सज्जा एवं वस्त्र विन्यास -तिरुपतिनाथ, नाटक के सफल प्रदर्शन के उपरांत रंग मंडल के वरिष्ठ सदस्य सीताराम, अध्यक्ष श्री ललन प्रसाद सिंह द्वारा निर्देशक मनोज कुमार सिंह को प्रतीक चिन्ह, पौधा वह अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुणाल भारती, मनोज कुमार मिश्रा, बिट्टू कुमार, सचिन कुमार, मोहित मोहन, रोशन कुमार, अरुण कुमार, आशीष आनंद, नंदकिशोर मलाकार व अन्य ने महती भूमिका निभाई। प्रकाश के लिए मोहित मोहन, धोनी के लिए सत्येंद्र कुमार सिंह एवं मंच संचालन हेतु दीपक कुमार को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमित रौशन ने किया।
Tags:
Begusarai News