बिहार: सासाराम में रामनवमी जुलूस के बाद पथराव, 2 पुलिसकर्मी जख्मी
Ad Place!

बिहार: सासाराम में रामनवमी जुलूस के बाद पथराव, 2 पुलिसकर्मी जख्मी

THN Network 


BIHAR: सासाराम के नगर थाना के नवरतन बाजार, गोला रोड समेत कुछ अन्य मोहल्लों में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच झड़प होने के बाद जमकर पथराव हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए। आधा दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं कुछ दुकानों में आगजनी होने व फायरिंग की जाने की बात भी कही जा रही है। हालांकि, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। इन मोहल्लों में डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी कैंप कर रहे हैं।


एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि झड़प व पथराव की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। यह घटना रामनवमी जुलूस समाप्त होने के बाद घटी है। हालांकि, पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!