बिहार: महाशिवरात्रि पर देश के गृह राज्यमंत्री ने हांकी महादेव की बारात गाड़ी
Ad Place!

बिहार: महाशिवरात्रि पर देश के गृह राज्यमंत्री ने हांकी महादेव की बारात गाड़ी

THN Network (Desk): 



वैशाली में महाशिवरात्रि के मौके पर ऐतिहासिक बाबा पतालेश्वरनाथ मंदिर से निकलने वाली भगवान भोलेनाथ की बारात में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय महादेव  की बैलगाड़ी के गाड़ीवान बने नजर आए। इस दौरान वह पारंपरिक वेश-भूषा धोती-कुर्ता और सिर पर पगड़ी पहने नजर आए। इस बाबत उन्होंने बताया कि   यह चौथा मौका है जब वे इस अनूठे परम्परा को निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब चार दशक के अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही वे इस परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं। इस मौके पर नित्यानंद राय के साथ भाजपा के विधायक अवधेश सिंह भी उनके साथ थे। कई भक्त महादेव की बैलगाड़ी के आगे पीछे भूत-बैताल बनकर चल रहे थे। इनके साथ साथ बैंड-बाजा, आर्केस्ट्रा और भांगड़ा वाले भक्तगण नाचते-झूमते चल रहे थे। 



इस वजह से पातालेश्वर के महादेव हैं मशहूर 
पातालेश्वर मंदिर के संबंध में लोगों का कहना है कि यहां शिवलिंग धरती सेनिकला था। यहाँ के लोग इस मंदिर में बहुत दूर दूर से पूजा करने आते हैं। इस मंदिर को भव्य रूप प्रदान करने के लिए कई शताब्दी से इसपर काम किया जा रहा है। इस मंदिर की देखरेख का जिम्मेदारी बिहार राज्य धार्मिक न्यास पार्षद को है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय विगत चार दशकों से लगातार महाशिवरात्रि पर इस अनूठी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। चार बार विधायक और  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भी ये लगातार गाड़ीवान बन रहे हैं। इनका कहना है कि जब तक उनका जीवन है, इस परंपरा का वे निर्वहन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मैं यहां शिवबारात में शामिल होने का मौका नहीं छोड़ता हूं। भगवान भोलेनाथ सब पर कृपा बनाये रखें।


बारात में 75 झांकी हुए शामिल  
बताया जाता है कि यह बारात बाबा पतालेश्वरनाथ मंदिर से निकल कर अक्षयवट राय स्टेडियम पर ख़त्म हुई। बारात को लगभग चार किलोमीटर का सफ़र तय करने में लगभग 7 से 8 घण्टे का समय लगा। बारात में 10 बैंड पार्टी, 13 ओर्केस्ट्रा पार्टियों के अलावा मशहूर शहनाई वादक भी शामिल हुए।   

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!