गांव में फैलेगी विकास की रोशनी तो देश में आएगा उजियारा: पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो
Ad Place!

गांव में फैलेगी विकास की रोशनी तो देश में आएगा उजियारा: पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो

THN Network (Desk): 





BINOD KARN

BEGUSARAI: पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा है कि गांवों में जब विकास की रोशनी फैलेगी तो संपूर्ण देश में उजियारा आएगा, क्योंकि भारत की आत्मा गांवो में बसती हैं। वे केशावे पंचायत के वार्ड 6 स्थित सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर मंगलवार को उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने हमेशा ही ग्राम स्वराज से गांव के विकास पर जोर दिया था। उन्होंने कहा महात्मा गांधी दूरदृष्टा थे। उनकी बातें आज भी प्रसांगिक है।

 केशावे के पंचायत समिति सदस्य डॉ. रजनीश कुमार के 15वी वित्त से सामुदायिक भवन के सीढ़ी, शौचालय, छत का निर्माण लगभग 4 लाख की लागत से तैयार किए गए हैं। इस मौके पर रजनीश कुमार ने कहा कि विकास कार्यों में जनभागीदारी जरूरी है। आप सभी का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो पंचायत में और विकास कार्य होंगे। भवन के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में रमण कुमार, रामजतन पासवान, भोला कुमार, नवनीत कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनीश कुमार ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!