THN Network (Desk):
GAURAV KUMAR
लोक अदालत में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में ACJM सह सबजज रवीन्द्र कुमार, पीठ के सदस्य के तौर पर अनुमंडल अधिवक्ता सह संघ के महासचिव राज कुमार के समक्ष बैंच क्लर्क अप्पू पंडित ने अभिलेख प्रस्तुत किया। समझौता वो सुलह के आलोक में ACJM न्यायालय के कुल 11 एवं फस्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट के 11 आपराधिक वादो का निपटारा किया गया। वहीं SDM अशोक कुमार गुप्ता ने 70 नीलाम पत्र वादों का निपटारा किया।
अनुमंडल दंडाधिकारी शहजाद अहमद के न्यायालय में पेशकार नीतीश कुमार एवं मनीष कुमार ने अभिलेख प्रस्तुत किया। जिसमें कुल 38 धारा 107 द. प्र.स. के वाद का भी निष्पादन किया गया। मौके पर अभियोजन पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अध्यक्ष राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव गौरव कुमार, वरीय अधिवक्ता सुवीर कुमार सन्याल, गौरीकांत ठाकुर, प्रमोद कुमार, रामप्रवेश वर्मा, नवलकिशोर राय, शिवशंकर ठाकुर, सुरेश सिंह, शिशिर कुमार, अशोक यादव, कपिलदेव साह, संजीव कुमार, मदन मोहन, जनार्दन पासवान, पेशकार गौतम भारद्वाज, मनीष झा, सागर कुमार, विनय झा के अलावा संबंधित पक्षकार मौजूद थे।
Tags:
Begusarai News