THN Network
GAURAV KUMAR
BAKHRI/BEGUSARAI : बखरी थाना में महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए अलग से Help Desk शुरू हो गया है। Help Desk का शुभारंभ संडे देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से CM नीतीश कुमार ने किया। इस दौरान बखरी थाना परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
SHO हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि महिला Help Desk के खुलने से पीड़ित महिलाओं को अपनी शिकायत बताने में सहुलियत होगी। क्योंकि उनकी समस्या को सुनने के लिए Help Desk पर महिला पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी भी मौजूद रहेंगे। हेल्प डेस्क खुलने से महिलाओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।
इस मौके पर SI सिंटू झा, जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, मुखिया नंदकिशोर तांती, बलराम कुशवाहा, कुंदन कानू, अधिवक्ता संघ के सचिव गौरव कुमार, PSI देवेन्द्र कुमार सत्यार्थी, प्रियंका मिश्रा, अनु कुमारी, ASI जय कुमार प्रसाद, शंकर मंडल, समाजिक कार्यकर्ता चंद्रकिशोर पासवान के अलावे बड़ी संख्या में महिला एवं छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।