Bihar में अपराधी बेलगाम! गया में जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना
Ad Place!

Bihar में अपराधी बेलगाम! गया में जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना

THN Network (Desk): 



बिहार में अपराधी बेलगाम है। उनके मन से प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है। एक तरफ पटना के जेठुली में तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा, तो दूसरे जिलों में लगातार हत्याओं की खबर से लोग दहशत में है। ताजा मामला गया जिले का है। गया शहर के चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारी हिल रोड में मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले जमीन कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई।अपराधियों ने जमीन कारोबारी पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर एएसपी विधि व्यवस्था भरत सोनी एवं चंदौती थाना अध्यक्ष घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

चंदौती थाना की पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कटारी हिल रोड गांधीनगर मोहल्ला निवासी अरुण पासवान के रूप में की गई है। वह अपने घर से सुबह टहलने के लिए निकले थे, जहां अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक के बाद एक गोली दाग दी। मृतक के शरीर पर 4 गोलियों के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जमीन बेचने का कारोबार करते थे। उसी को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि, पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है‌। इधर, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने उक्त घटना को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक भरत सोनी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है, जो हत्या में शामिल लोगों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!