Bakhri to Delhi बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद, बस जब्त, कई गांजा तस्कर पकड़ाए, जांच जारी
Ad Place!

Bakhri to Delhi बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद, बस जब्त, कई गांजा तस्कर पकड़ाए, जांच जारी

THN Network (Desk):


BAKHRI/BEGUSARAI : बखरी पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्करों के एक बड़े सिंडिकेट को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बखरी से दिल्ली चलने वाली वाल्वो बस में छापा मारकर पुलिस ने करीब 25 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही एक महिला सहित आधा दर्जन से अधिक गांजा तस्कर, बस कर्मचारी व गांजा के कारोबार के सहयोगियों को भी धर दबोचा है।




जानकारी के मुताबिक रविवार को बखरी से दिल्ली के लिए खुलने वाली वाल्वो बस नंबर- HR 38A-B3938 से एक बड़े बैग में भरकर भारी मात्रा में गांजा तस्करी के जरिए दिल्ली ले जाने की गुप्त सूचना बखरी पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस की एक टीम वैष्णवी दुर्गा मंदिर के निकट अवैध रूप से चल रहे बस स्टैंड में लगी हुई बस में छापा मारा और गांजा बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने वाल्वो बस को जब्त कर लिया है और बस कर्मचारियों के कर्मचारियों को पकड़ कर थाने में बंद कर दिया है।




सूत्रों का कहना है कि बखरी से दिल्ली आने-जाने वाली बसों में लंबे समय से गांजे की तस्करी की जा रही थी। बखरी पुलिस पूरे रैकेट की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है।
इस बीच गांजा तस्करों को छुड़ाने के लिए कई सफेदपोशों के थाने पर पहुंचने की खबर भी पूरे क्षेत्र में फैल गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!