बिहार आ रहे अमित शाह, 25 फरवरी को वाल्मिकिनगर-पटना में करेंगे सभाएं
Ad Place!

बिहार आ रहे अमित शाह, 25 फरवरी को वाल्मिकिनगर-पटना में करेंगे सभाएं

THN Network (Desk): 






केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को बिहार में दो सभाओं को संबोधित करेंगे। शाह की पहली सभा वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में होगी। वहीं, पटना में किसान-मजदूर समागम में शाह मुख्य वक्ता होंगे।

राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दूबे ने बताया कि लौरिया के साहू जन विद्यालय में केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम तय किया गया है। पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती पर बापू सभागर में किसान-मजदूर समागम होगा, जिसमें शाह मुख्य वक्ता होंगे।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने जोरशोरों से तैयारी शुरू कर दी है। एक ओर नीतीश कुमार समाधान यात्रा के जरिए जनता की नब्ज टटोलने में लगे हैं। वहीं, भाजपा के दिग्गजों नेताओं का बिहार आने का सिलसिला जारी है। जेपी नड्डा के बाद अब अमित शाह बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरे में शाह कार्यकर्ता में जोश और जीत का बिगुल फूंकेंगे।

भाजपा जदयू के कब्जे वाली सीटों को लेकर आक्रामक है। वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर जदयू का कब्जा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे के तहत भाजपा ने जदयू को वाल्मीकिनगर की जीती हुई सीट दे दी थी। जदयू के सुनील कुमार यहां से जीते थे। केंद्रीय गृह मंत्री की सभा में भाजपा के बिहार प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के अलावा प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।





Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!