THN Network (Desk): BINOD KARN
हत्याकांड में लूटे गये टैब, बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट मशीन एवं बाईक भी बरामद
BEGUSARAI: भारत फिनानशियल इनक्लूडिंग कंम्पनी लिमिटेड, बेगूसराय में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत पिन्टु कुमार पे. जोगेन्द्र मोदी सा. बरडीह थाना - सिकन्दरा जिला-जमूई की हत्या
25 जनवरी 23 को फिल्ड में काम करने के लिए निकलने के बाद रास्ते में दिन के करीब 11:30 बजे सुभाष चौक बाईपास ओभरब्रीज के पास मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार कर घायल कर दिया गया था एवं पिन्टु कुमार का मोटरसाईकिल, टैब बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट की मशीन एवं कलेक्शन का पैसा लूट लिया गया था। सूचना मिलते हुए पुलिस द्वारा घायल पिन्टु कुमार को ईलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय ले जा गया था जहाँ डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार द्वारा इस घटना का उदभेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पुनि रामनिवास थानाध्यक्ष नगर, पुअनि ओमप्रकाश, नगर थाना, पुअनि विवेक भारती थानाध्यक्ष मटिहानी, पुअनि अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाड़ा, नगर थाना टाईगर मोबाईल, चीता बल एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन, तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के बाद जो प्रारंभिक साक्ष्य प्राप्त हुए उस आधार पर इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित करते हुए इस कांड में संलिप्त 01. कुंदन कुमार नेपाली महतो पे. स्व. अवधेश महतो सा० वार्ड नं0 29 थाना लोहियानगर ओपी. जिला- बेगूसराय एवं 02. चंदन कुमार पे. रामेश्वर सिंह सा. वार्ड नं0 01 डीह मटिहानी थाना मटिहानी जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 देशी कट्टा, 11 जिन्दा कारतूस एवं लूटा गया बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट की मशीन एवं भारत फाइनेंस का फार्म तथा रशीद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपनी संलिप्ता इस हत्याकांड में स्वीकार किया गया तथा पुछताछ के क्रम में अपने अन्य सह अपराधकर्मियों के बारे में बताया गया। जिसके निशानदेही पर 03. शंकर कुमार पे. जयकांत कुवंर सा. वार्ड नं. 02 भरौल थाना - बछवाड़ा जिला- बेगूसराय एवं 04 सुरज पाठक उर्फ देवा पे. अरूण पाठक सा. उलाव थाना - सिंघौल ओपी जिला- बेगूसराय को लूटा गया मोटसाईकिल एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार 7.65 एमएम का देशी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशान देही पर इस हत्याकांड में प्रयुक्त ग्लैमर मोटर साईकिल को सुरज उर्फ देवा के घर से बरामद किया गया।