THN Network
Desk:
गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस ने एक गोदाम में छापा मारकर अवैध शराब (Illegal Liquor) की खेप बरामद की है. यहां हरियाणा से शराब लाकर रखी गई थी और उसे बिहार ले जाया जा रहा था. यह छापेमारी साहिबाबाद (Sahibabad) पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर मौजूद ट्रांसपोर्ट नगर से की है जहां से बड़ी मात्रा अलग-अलग तरीके का सामान पूरे देश में सप्लाई होता है. वहीं, गाजियाबाद पुलिस ने जब छापेमारी की तो वह गोदाम की हालत देखकर हैरान रह गए. सैनिटाइजर का बिल बनवाकर शराब लाकर रखी गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा से बॉक्स में छिपाकर सैनिटाइजर का बिल बनवाया गया था और बड़ी मात्रा में ऐसे ही बॉक्स को बिहार ले जाने की तैयारी चल रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोदाम पर छापा मारकर शराब की खेप के साथ के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बॉक्स के ऊपर चेतावनी भी लिखी हुई थी. इसके अंदर कांच का समान रखा हुआ था. जो बिल बनाया था वह एक अस्पताल के नाम पर था.
शराबबंदी वाले बिहार में ऐसे होती थी सप्लाई
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबिक गोदाम का मैनेजर और अन्य कर्मचारी फिलहाल फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'थाना साहिबाबाद क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर है. ट्रांसपोर्ट नगर से पूरे देश में ट्रक के जरिए माल की सप्लाई होती है. पुलिस को मुखबिर से सूचना आई थी. सैनिटाइजर का बिल बना कर बॉक्स में छिपा कर सप्लाई की जा रही थी. पुलिस ने सभी अवैध शराब को जब्त कर लिया है. बिहार में शराबबंदी है इसलिए हरियाणा से शराब ले जाकर वहां सप्लाई करते थे.'