नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती पर डीएम, एसपी व रिफाइनरी के ईडी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
Ad Place!

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती पर डीएम, एसपी व रिफाइनरी के ईडी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

THN Network



BINOD KARN  

BEGUSARAI: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर बेगूसराय के राजमार्ग-31 पर स्थित सुभाष पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी, आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), तरुण कुमार बिसई, मुख्य प्रबन्धक (सिविल अनुरक्षण), नवीन कुमार, प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार), श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिकारी(ईएमएस एवं हिन्दी)  श्री शरद कुमार एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के वरिष्ठ पदाधिकारीगण और बेगूसराय के गणमान्य नागरिकों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर श्री झा ने कहा, “नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत की आजादी के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक हैं। सुभाष चन्द्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता जैसे महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू सहित, 200 वर्षों के ब्रिटिश शासन के चंगुल से अपने उचित तरीके से देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है । नेताजी एक महान बुद्धिजीवी व दूरदृष्टा थे। जिन्होंने हमेशा समाज के वंचित वर्ग की भलाई और हितों के बारे में सोचा। नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में देश भर में मनाया जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!