एक दिवसीय कबड्डी मैच: सीनियर में बीहट और जूनियर में मल्हीपुर ने मारी बाजी - Kabaddi Match
Ad Place!

एक दिवसीय कबड्डी मैच: सीनियर में बीहट और जूनियर में मल्हीपुर ने मारी बाजी - Kabaddi Match

THN Network (BINOD KARN)


BEGUSARAI: मल्हीपुर यूथ फाउंडेशन के तत्वाधान में 15 जनवरी को मध्य विद्यालय मल्हीपुर के मैदान में एक दिवसीय कब्बड्डी मैच का आयोजन किया जा गया। जिसमे (सीनियर वर्ग) में बीहट और मल्हीपुर की टीम आमने-सामने रही। जिसमें बीहट की टीम 50 अंको से विजय रही और (जूनियर वर्ग) में मल्हीपुर और चकिया की टीम आपस में भिड़ी जिसमे मल्हीपुर की टीम 30 अंको से विजय रही।

इस अवसर पर मल्हीपुर यूथ फाउंडेशन के संस्थापक अभिषेक कुमार सिंह, संस्था के सभी गणमान्य सदस्य के अलावा मुख्य अतिथि बीहट नगर परिषद् से चेयरमैन प्रत्याशी रही निशा भारती, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, सहायक थाना चकिया के थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, मल्हीपुर के पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह,

युवा समाजसेवी प्रियम रंजन, ज्ञान भारती स्कूल के प्रधानाचार्य हिमांशु झा उपस्थित रहें। 

बीहट सीनियर टीम के तरफ से बेस्ट रेडर रहे निलेश कुमार वही मल्हीपुर सीनियर टीम से बेस्ट डिफेंडर चुने गए सुधांशु 


मौके पर अथितियों ने बारी-बारी से कब्बड्डी खेल की बारीकियों से संबंधित अपनी बाते रखी। मुख्य अतिथि निशा भारती ने आसपास से आए सभी ग्रामीणों एवं दर्शको को कब्बड्डी प्रतियोगिता में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति देने के लिए साधुवाद देते हुए खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीनियर वर्ग में मल्हीपुर की टीम के खिलाड़ी

शैलेश कुमार (कप्तान) रोहित कुमार (उप कप्तान) कृष्ण कुमार, गोविंद कुमार, शिवम झा,  सत्यजीत कुमार, सुधांशु कुमार, विकास सिंह,सौरभ कुमार, हर्ष कुमार

सीनियर वर्ग में बीहट की टीम के खिलाड़ी

प्रशांत कुमार (कप्तान) ब्रेजेश (उप कप्तान) निशांत, सद्दाम हुसैन,अभिमन्यु, अभिषेक कुमार, नीलेश कुमार, मनीष कुमार, प्रियांशु साहिल, शिवम कुमार


जूनियर वर्ग में मल्हीपुर टीम के खिलाड़ी 

-सुजल सिंह (कप्तान) अंकित कुमार सिंह (उप कप्तान)  रंजन कुमार, शिवम कुमार, राजन कुमार, गणपत कुमार, अमन कुमार, दीपक कुमार, कुणाल कुमार, चिंटू कुमार, निखिल कुमार, दीपू कुमार, आशुतोष कुमार

जूनियर वर्ग में चकिया टीम के खिलाड़ी

देव कुमार (कप्तान), अर्जुन कुमार (उप कप्तान) शेरा, सूरजीत कुमार, सत्यम कुमार, प्रियांशु, अंकित कुमार, छोटू कुमार, आनंद कुमार

सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया वही फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की हिम्मत और होशियारी का अद्भुत संगम हैं कब्बड़ी का खेल। जिस तरह देश के युवाओं को उनके मानसिक विकास के लिए पढ़ना ज़रूरी है, उसी तरह उनकी शारीरिक विकास और उनकी क्षमता को बनाए रखने के लिए खेलना भी उतना ही आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!