THN Network
Binod Karn
BEGUSARAI : दो वर्षीय अनाथ धर्मराज अब स्वीडन में रहेगा। अनाथ धर्मराज को मां की गोद और पिता का साया मिल गया है।
दरअसल स्वीडन से आए विदेशी दंपति ने धर्मराज की परवरिश का जिम्मा उठाया है। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत गोद लेने वाले दंपति पूरी प्रक्रिया करने के बाद रविवार को बेगूसराय DM ऑफिस पहुंचे और बच्चों को गोद लिया। दो दिनों के अंदर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से 4 बच्चों को गोद लेने वाले 4 दंपतियों को सौंपा गया है। जिसमें दो दंपति पटना, एक दंपति आंध्र प्रदेश और एक स्वीडन के रहने वाले हैं। DM रोशन कुशवाहा ने दो साल के धर्मराज को स्वीडन से आए विदेशी दंपति संजय डेनियल और चित्रा संजय डेनियल के हाथों में सौंपा। इसके पहले शुक्रवार को भी आंध्र प्रदेश से पहुंचे दंपति ने 6 साल के साहिल, पटना के दंपति ने साक्षी और बीहटा के दंपति ने 5 साल के शिवम कुमार को गोद लिया है।
दो साल के धर्मराज को गोद लेने वाले विदेशी दंपति को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी DM ऑफिस पहुंचे थे। धर्मराज को गोद लेने के बाद विदेशी जोड़ा काफी खुश नजर आया। DM रोशन कुशवाहा और विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र की प्रभारी श्रुति कुमारी ने बताया कि गोद लेने की प्रक्रिया को सरकार ने सरल किया है और अब ऑनलाइन प्रक्रिया कर बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए गोद दिया जा रहा है। गोद देने के बाद भी बच्चों की मॉनिटरिंग की जाती है कि बच्चों की परवरिश सही से हो रही है या नहीं।