THN Network
मंगलवार की देर रात उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना के अलग-अलग इलाक़ों में बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. कुछ कमियां मिलीं तो अधिकारियों को तत्काल इसमें सुधार के आदेश दिए. तेजस्वी यादव ने इस निरीक्षण को लेकर ट्वीट भी किया. ट्वीट में लिखा, "कड़ाके की सर्दी हमारे ग़रीब भाइयों के लिए समस्या उत्पन्न न करे, इसलिए हमारी सरकार ने रैन बसेरों और निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजाम किए हैं. कल देर रात इन्हीं रैन बसेरों व अस्थायी आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया."
कड़ाके की सर्दी हमारे गरीब भाइयों के लिए समस्या उत्पन्न ना करें इसलिए हमारी सरकार ने निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजाम किए हैं।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2022
कल देर रात रैन वहाँ उपस्थित लोगों की अपेक्षाओं को जाना तथा सम्बंधित अधिकारियों को उन कमियों को यथाशीघ्र दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/1W47ykDQJW
Tags:
Patna