Positive Story: पिता को पुलिस वाले ने जड़ा थप्पड़, जज बनकर बेटे ने लिया 'बदला', जानिए पूरा मामला
Ad Place!

Positive Story: पिता को पुलिस वाले ने जड़ा थप्पड़, जज बनकर बेटे ने लिया 'बदला', जानिए पूरा मामला

बिहार डेस्क (THN Network)


सहरसा: बेटे के सामने एक पुलिस वाले ने पिता को थप्पड़ जड़ दिया. यह बात बेटे को दिल पर लगी और आज उसी लड़के ने जज बनकर इसका बदला ले लिया है. यह बात आपको फिल्मी लगेगी लेकिन सच्चाई यही है. कहते हैं न कि अगर कोई बात दिल से लग जाए तो इंसान कुछ भी कर गुजर जाता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बिहार के सहरसा के लाल कमलेश कुमार उर्फ कमल यादव ने जिसकी खूब चर्चा हो रही है. गांव के लोग भी खुश हैं और जश्न का माहौल है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!