दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी वालों को मिले पक्के मकान, PM मोदी की मौजूदगी में 500 लोगों को सौंपी गई चाबी
Ad Place!

दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी वालों को मिले पक्के मकान, PM मोदी की मौजूदगी में 500 लोगों को सौंपी गई चाबी

 


पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के कालकाजी इलाके में रहने वाले 500 लोगों को पक्के मकान की चाबी सौंपी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट' के तहत दिल्ली के कालकाजी में 3,024 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करने के बाद भूमिहीन कैंप में पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं.


पीएम ने कहा कि आज सैकड़ों लाभार्थियों को घर की चाबी मिल रही है. कालकाजी extension के पहले फेज में 3000 घर बनकर तैयार हैं. बीते सात दशक में हमारे शहर विकास से दूर रहे. शहर में भेदभाव और असमानता है. आज देश सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रहा है. आज देश में गरीब की सरकार है आज गरीब केन्द्र बिन्दु पर हैं.


जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत आवास बांटे गए


दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सबसे गरीब तबके के लोगों को आज ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ के तहत उन्हें उनका फ़्लैट दिया जा रहा है. दिल्ली के कालका जी में 3024 फ़्लैट बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में आज क़रीब 500 लोगों को फ़्लैट की चाभी दी जा रही है. ये फ़्लैट शहरी विकास मंत्रालय के ‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास’ परियोजना के तहत दिए जा रहे हैं. 


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!