मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता को बेरहमी से पीटा: प्राइवेट पार्ट में घुसाया शराब की बोतल, कांच का टुकडा फंसा; गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती - Crime
Ad Place!

मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता को बेरहमी से पीटा: प्राइवेट पार्ट में घुसाया शराब की बोतल, कांच का टुकडा फंसा; गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती - Crime


मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड स्थित बिंदा गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में अधिवक्ता के साथ जमकर मारपीट हुई। इसमें आरोपियों ने उनके गूदे मे शराब की बोतल घुसा दिया। इस दौरान कांच का टुकडा भी अंदर चला गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ हालत मे उन्हे सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहा उनका दर्द से बुरा हाल है।

उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है की डाक्टर भी हैरान हो गए, कांच का टुकड़ा उसके अंदर फंसा हुआ है। जिसे आपरेशन कर निकाला जाएगा। वहीं इस मामले में पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है।

पीड़ित सुशील ने बताया कि उसका अपने पड़ोसी से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसे लेकर छठ में सभी लोग आए हुए थे। उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। मना करने पर उसके साथ मारपीट की और शराब की बोतल उसके मलद्वार में घुसा दी। परिजन आननफानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी मौके से फरार हो गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!