बिहार डेस्क (THN Network)
BINOD KARN
BEGUSARAI: नशा मुक्त बिहार अभियान को गति देने के उद्देश्य से कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकारण एवं जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में 20 नवम्बर को हाफ मैराथन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस मौके पर 5 किलोमीटर की श्रेणी की दौड़ का शुभारंभ गांधी स्टेडियम, बेगूसराय से जबकि 10 किलोमीटर की श्रेणी की दौड़ का शुभारंभ उलाव हवाई अड्डा परिसर से किया गया। मूलतः दो श्रेणियों में निर्धारित हाफ मैराथन में 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से सभी 04 श्रेणियों में टॉप 10 विजेताओं यथा कुल 40 विजेता प्रतिभागियों को निर्धारित पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। जबकि अन्य प्रतिभागियों को हाफ मैराथन में भागीदारी हेतु सहभागिता प्रमाणपत्र दिया गया।
बताते चलें कि हाफ मैराथन स्पर्धा अंडर-16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए 5 किलोमीटर एवं 16 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिलाओं के लिए 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। चारों स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5000 रुपये, 3000 रुपये एवं 2000 रुपये की राशि दी गई तथा चतुर्थ से दशम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रति प्रतिभागी को 1000-1000 रुपये की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में नशा मुक्त बिहार अभियान के प्रति जागरुकता प्रसार के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मुख्य कार्यक्रम स्थल में मौजूद प्रतिभागियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त बिहार के उद्देश्य को हासिल करने के लिए समाज के सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशा सेवन से न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि आर्थिक-सामाजिक तौर पर भी नुकसान होता है। उन्होंने हाफ मैराथन में बड़ी संख्या में भागीदारी को सुखद बताते हुए सभी हाफ मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा उनसे अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपना सकारात्मक भूमिका जारी रखते हुए अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सर्वप्रथम हाफ मैराथन के विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि नशा मुक्ति अभियान के उद्देश्य को हासिल करने में आपकी महत्पूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि नशा जहर है तथा इसका सेवन करने वाले व्यक्ति अपनी गुलामी को आमंत्रित कर खुद को बर्बाद कर लेता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ियों को नशा सेवन की प्रवृति से बचने की आवश्यकता है क्योंकि नशा सेवन करने से न सिर्फ व्यक्ति विशेष का विकास अवरुद्ध होता है बल्कि परिवार एवं समाज भी नकारात्मक रूप से प्रभावित होता है। उन्होंने नशा सेवन के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देते हुए प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज की संकल्पना को वे आगे भी जारी रखें क्योंकि जागरूक समाज ही नशा सेवन जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ सकती है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता -सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षक निशांत कुमार, वरीय उप समाहर्ता अनीश कुमार, शशि कुमार, संजीत कुमार, सुश्री सुनंदा कुमारी एवं प्रभाकर कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक, जिला योजना पदाधिकारी प्रसून कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. जमाल मुस्तफा एवं रविंद्र साह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा भुवन कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, कन्हैया भारद्वाज, ब्रजेश कुमार, गौरव कुमार, रोशन कुमार, दीपक दीप, पंकज पंडित, शशिकांत कुमार, श्रीमती पिंकी कुमारी, श्रीमती नव्या कुमारी, बबिता कुमारी, आरती कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रतिभा सिंह, अभिषेक कुमार, अमरदीप कुमार, संदीप कुमार, अभय शंकर आर्य, अशोक कुमार, रामबाबू सिंह, देवेंद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों के साथ एनसीसी प्रतिनिधि मौजूद थे।