बेगूसराय पुलिस ने बीते 15 दिन में शांतिपूर्वक पर्व त्योहार संपन्न कराने के साथ ही अपराध व अपराधियों के खिलाफ भी व्यापक कार्रवाई की है। इस दौरान जहां 235 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, वहीं भारी मात्रा में हथियार व कारतूस की बरामदगी की गई है। संगीन मामलों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित बज्र टीम ने 61 फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया, वहीं सात अपराधियों ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।एसपी योगेंद्र कुमार ने निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने हाल में हुई दो हत्या, एक लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया, वहीं गुप्त सूचना पर शहर व आसपास छिपे कई अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गश्ती व वाहन चेकिंग में मिली सफलता: बेगूसराय पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए वायरलेस से औचक वाहन चेकिंग की व्यवस्था शुरू की है साथ ही पुलिस गश्ती वाहनों पर भी जीपीएस कंट्रोल रुम द्वारा प्रभावी नियंत्रण रखा जा रहा है। बीते 15 दिनों में सात देसी कट्टा, एक दोनाली बंदूक, 159 कारतूस, दो पिस्टल,एक खोखा व एक मिसफायर कारतूस बरामद किया गया है।दीपावली, काली पूजा, छठ को लेकर जहां जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए वहीं जगह-जगह सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की गई। सभी पर्व त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक संपन्न कराए गए। 60 कारतूस के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार : बीते 27 अक्टूबर को पटना एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीराटोल के समीप से तीन हथियार तस्कर को 60 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसटीएफ टीम व सशस्त्र पुलिस बल को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया है। बेगूसराय पुलिस पटना एसटीएफ के सहयोग से प्रत्येक माह बेगूसराय में हथियार तस्करों के खिलाफ एक कार्रवाई कर रही है। 12 दिन में पूर्व सैनिक हत्याकांड का पर्दाफाश : बीते 23 अक्टूबर को सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नयागांव थाना क्षेत्र के अवकाश प्राप्त सैनिक विजय कुमार सिंह की हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर कारणों का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस दबिश के कारण अन्य आरोपितों ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।