Whatsapp से मंगवाई 360 रुपये की बियर और अकाउंट से उड़ गए 44,782 रुपये, खतरनाक स्कैम से रहें सावधान
Ad Place!

Whatsapp से मंगवाई 360 रुपये की बियर और अकाउंट से उड़ गए 44,782 रुपये, खतरनाक स्कैम से रहें सावधान


 

ऑनलाइन स्कैम करने वाले इंटरनेट और स्मार्टफोन यूजर्स को फंसाने के लिए नई-नई तरकीबें खोजते रहते हैं।  हाल ही में मुंबई में रहने वाले 24 साल के एक वकील के हजारों रुपये वॉट्सऐप स्कैम के चलते डूबने का मामला सामने आया है। अन्य वॉट्सऐप यूजर्स को भी इस स्कैम से सीखने और सावधान रहने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रॉड करने वालों ने वाइन शॉप ओनर की पहचान के साथ विक्टिम को चपत लगाई। दरअसल, विक्टिम ने वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हुए दो बोतल बियर मंगवाई थी लेकिन बदले में उसका बैंक अकाउंट खाली हो गया और बदले में कोई बियर उसके एड्रेस तक नहीं पहुंचाई गई।इंटरनेट की मदद से खोजा था नंबर

वॉट्सऐप यूजर ने 26 अक्टूबर, 2022 को बियर मंगवाने के लिए इंटरनेट पर लोकल वाइट शॉप्स के नंबर सर्च किए, जहां उसे नजदीकी लोकेशन का एक नंबर दिखाया गया। पहले इस नंबर पर कॉल करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया। थोड़ी देर बाद इस नंबर से कॉल आया और वॉट्सऐप कॉल की मदद से ऑनलाइन ऑर्डर का विकल्प दिया गया।विक्टिम ने वॉट्सऐप की मदद से बियर की दो बोतलें मंगवाईं और उससे 360 रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। विक्टिम की मानें तो फ्रॉड करने वाले ने उसे एक QR कोड भेजा और 360 रुपये के साथ 30 रुपये डिलिवरी फीस का भुगतान यह कोड स्कैन करते हुए करने को कहा। बिल जेनरेट करने के नाम पर विक्टिम के अतिरिक्त रकम का भुगतान करने को कहा गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!