बारिश के कारण रद्द हुए आज के दोनों मैच, जानें क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हालSPORTS NEWS
Ad Place!

बारिश के कारण रद्द हुए आज के दोनों मैच, जानें क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हालSPORTS NEWS



 टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश लगातार विलेन बन रही है. आज ग्रुप-1 के दोनों मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए. दोनों ही मैचों में बारिश का असर ऐसा रहा कि टॉस तक नहीं हो पाया. इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में कुछ बदलाव आए हैं. आइए जानते हैं फिलहाल प्वाइंट्स टेबल की क्या स्थिति है.


ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप-1 की टीमों के लिए आज का दिन काफी निराशाजनक रहा क्योंकि इस ग्रुप के दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट का दूसरा मैच बारिश के कारण धुला और अब उनके लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द होने के बावजूद इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा कम नुकसान हुआ है.

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
न्यूजीलैंड21034.450
इंग्लैंड3113+0.239
आयरलैंड3113-1.170
ऑस्ट्रेलिया3113-1.555
श्रीलंका2112+0.450
अफगानिस्तान3012-0.620

ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप-2 में भारत और दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दो स्थानों पर जमे हुए हैं. यहां पाकिस्तान की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है. जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमें भी पाक से ऊपर हैं.

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
इंडिया22041.425
दक्षिण अफ्रीका1035.200
जिम्बाब्वे21030.050
बांग्लादेश2112-2.375
पाकिस्तान2020-0.050
नीदरलैंड्स2020-1.625

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!