GAURAV KUMAR
BAKHRI/ BEGUSARAI: राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए शुक्रवार को बखरी अनुमंडल के सभागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह ADJ सतीश कुमार झा ने कहा कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय अंतर्गत पड़ने वाले वादों का ज्यादा से ज्यादा समझौता के आधार पर मुकदमा को बिना खर्च तत्काल समाप्त कराए जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार बखरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा दावा, परिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू अधिग्रहण, राजस्व, बैंक ऋण वाद, बिजली एवं पानी बिल, माप तौल, वन अधिनियम के वाद, धारा 107,144,145 द.प्र.स से संबंधित मामलों का निपटारा सुलह के आधार पर किया जाएगा। वही ACJM रवीन्द्र कुमार ने कहा कि किसी भी मुकदमा में वाद का निपटारा किया जा सकता है, लेकिन दोनों पक्षों में सुलह हो जाने से स्थाई विवाद का निपटारा हो जाता है। उन्होंने अधिवक्ताओं और आम आवाम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह व संचालन महासचिव राजकुमार ने किया। बैठक को फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार पासवान, SDM अशोक कुमार गुप्ता, अपर एसडीओ शहजाद अहमद, PLB डाॅ एतेशामुल हक, सचिव गौरव कुमार, पूर्व महासचिव सुरेंद्र केसरी, मनोहर केसरी, सुवीर कुमार सन्याल, मो. सलाहउद्दीन खान, शिव शंकर ठाकुर, मधुसूदन महतों, रामप्रवेश वर्मा, रामशरण राय, नवल किशोर राय, सुरेश प्रसाद सिंह, मदन मोहन, मोजीउर रर्हमान,मुखिया योगेन्द्र राय आदि ने संबोधित किया। इससे पूर्व अधिवक्ता संघ की ओर से आगत अतिथियों को फूल माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।