पटना से बड़े काफिले के साथ PK निकलेंगे चंपारण, पदयात्रा से पहले बोले- मेरे लक्ष्य में कोई नहीं बनेगा बाधक
Ad Place!

पटना से बड़े काफिले के साथ PK निकलेंगे चंपारण, पदयात्रा से पहले बोले- मेरे लक्ष्य में कोई नहीं बनेगा बाधक


चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर रविवार यानी गांधी जयंती पर दो अक्टूबर से बिहार में प्रदेशव्यापी जनसुराज पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो पटना से बड़े काफिले के साथ चंपारण जाएंगे। उनका दावा है कि बिहार के इतिहास में  पिछले 75 वर्षों में ऐसी पदयात्रा नहीं हुई। 3500 किलोमीटर की पदयात्रा के पीछे का उद्देश्य नए बिहार की बुनियाद रखना है। जमीनी स्तर पर जन संवाद के जरिए पलायन, बेरोजगारी, कृषि,  शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बिंदुओं पर आधारित अगले 15 वर्षों के लिए पंचायत स्तर पर बिहार के विकास का विजन डाक्यूमेंट तैयार करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!