NZ vs SL T20WC 2022: न्यूजीलैंड की जीत में ग्लेन फिलिप्स और बोल्ट चमके, अंक तालिका में पहले नंबर पर मौजूद
Ad Place!

NZ vs SL T20WC 2022: न्यूजीलैंड की जीत में ग्लेन फिलिप्स और बोल्ट चमके, अंक तालिका में पहले नंबर पर मौजूद


  

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 27वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 65 रन से हरा दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका को जीत के लिए 168 रन चाहिए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 102 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड की टीम ने पिच के मिजाज और अपनी मजबूत गेंदबाजी को देखते हुए ये फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। 


बोल्ट व ग्लेन फिलिप्स रहे कीवी टीम के जीत के हीरो


न्यूजीलैंड की टीम जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स व तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की बड़ी भूमिका रही। ग्लेन में पहली पारी में टीम के लिए 104 रन की शतकीय पारी खेली थी तो वहीं बोल्ट ने 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के ये तीसरा ग्रुप मैच था और ये दूसरी जीत थी। इस जीत के साथ कीवी टीम के 5 अंक हो गए हैं और ये टीम ग्रुप एक में टाप पर मौजूद है। ग्लेन फिलिप्स को इनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। 


श्रीलंका की पारी, बल्लेबाजों का फ्लाप प्रदर्शन


न्यूजीलैंड की खतरनाक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने अपने पहले 6 विकेट 58 रन पर गंवा दिए थे। टिम साउथी ने पथुम निसानका को अपना शिकार बनाया तो वहीं ट्रेंट बोल्ट ने तो श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया और उन्होंने कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा और चरिथ असलंका को जल्दी-जल्दी आउट करके इस टीम की कमर ही तोड़ दी। वहीं लाकी ने भानुका राजपक्षे जबकि सैंटनर ने चमीका करुणारत्ने को अपना शिकार बनाया। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे जबकि सैंटनर और ईश सोढ़ी तो 2-2 सफलता मिली तो वहीं टिम साउथी ने एक शिकार किया। 


न्यूजीलैंड की पारी, ग्लेन फिलिप्स ने लगाया शतक


पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को महेश थीक्षाना ने बड़ा झटका दिया और फिन एलन को सिर्फ एक रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया जबकि टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज डेवोन कानवे धनंजय डी सिल्वा का शिकार बने और वो भी 1 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन को रजिथा ने सिर्फ 8 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। डेरिल मिचेल ने 22 रन की पारी खेली और उन्हें हसरंगा ने आउट किया। 


इस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जबकि 64 गेंदों पर उन्होंने 104 रन की पारी खेली और लाहिरू कुमारा की गेंद पर आउट हुए। इसके अलावा जेम्स नीशन 5 रन जबकि ईश सोढ़ी एक रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं सैंटनर 11 रन जबकि टिम साउथ 4 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से रजिथा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। 


न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन


फिन एलन, डेवोन कानवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लाकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट। 


श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन


पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिथा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!