बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच, नहीं हुआ टॉस
Ad Place!

बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच, नहीं हुआ टॉस



 न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप सुपर 12 का मैच बुधवार को लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. ग्रुप एक का यह मैच भारतीय समयानुसार एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था लेकिन लगातार बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर पाए .


निरीक्षण के लिए निर्धारित किए गए समय में कवर हटा दिए गए थे लेकिन फिर से भारी बारिश आ गई. बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया तो अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. इस तरह से दोनों टीमों ने इस मैच से एक-एक अंक साझा किया.


इससे पहले बारिश से प्रभावित मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से हराया था. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों का यह सुपर 12 में दूसरा मैच था. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया था जबकि अफगानिस्तान को इंग्लैंड से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.


गौरतलब है कि टी20 विश्वकप में भारतीय टीम की बात करें तो उसकी इस बार शुरुआत अच्छी रही. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. अब उसका दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स से है जो कि 27 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच सिडनी में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपना अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, जो कि 30 अक्टूबर को खेला जाएगा.



टी20 विश्वकप  2022 का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!