अचानक पुलिस अधिकारी करने लगे लालू की मिमिक्री, माइक थाम हूबहू उतारी नकल तो चौंक गए सभी - Laloo Yadav Mimicry
Ad Place!

अचानक पुलिस अधिकारी करने लगे लालू की मिमिक्री, माइक थाम हूबहू उतारी नकल तो चौंक गए सभी - Laloo Yadav Mimicry

जहानाबाद के संगम घाट पर माइक से अचानक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आवाज गूंजने लगी। लोग इस अवाज को सुनकर इधर-उधर झांकने लगे। कुछ देर तक लोगों को लगा कि कहीं कार्यक्रम में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद तो नहीं आ गए हैं। आवाज मंच की ओर से आ रहा थी। लालू प्रसाद के आवाज की हूबहू नकल उतारते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय भीड़ में मौजूद लोगों को कई तरह के निर्देश दे रहे थे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पांडेय के गाए एक गाने का वीडियो खूब पसंद किया गया था। इंटरनेट मीडिया पर रिची और आइएएस टीना डाबी के गाने का वीडियो वायरल हुआ था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!