Chhath Puja Arghya in Bihar LIVE लोक आस्था के महापर्व छठ का रंग पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है। खरना के बाद रविवार को छठ का तीसरा दिना है। आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि 31 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। छठ व्रति खरना के बाद से ही 36 घंटे का निर्जला उपवास करते हैं। आज पटना समेत बिहार के अन्य जिलों के घाटों पर छठ व्रती डूबते हुई सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की उपासना करेंगे। अर्घ्य को लेकर पटना समेत अन्य घाटों पर सरकार की तरफ से खास व्यवस्था की गई है। मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में सूर्यास्त के सही समय को जारी किया है।
घाट पर पहुंचने लगे व्रती
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य थोड़ी देर में दिया जाएगा। पटना के गंगा घाटों पर व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। दउरा लेकर छठ व्रती और उनके परिजन घाट पर पहुंचने लगे हैं।
छठ मइया की भक्ति में डूबे तेज प्रताप
राबड़ी आवास पर इस बार छठ पर्व नहीं हो रहा है। लेकिन लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छठी मइया की भक्ति में डूबे दिखे। उन्होंने पैतृक गांव फुलवरिया में खरना का प्रसाद खाया। घाटों का निरीक्षण भी किया।