जिले में एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो अपनी उंगली काट कर भगवान शिव को अर्पित कर रहा है। हालांकि हमारी टीम न तो इस वायरल वीडियो की पुष्टि करती है और न ही इस वीडियो को आपको दिखा सकती है। क्योंकि ये वीडियो दिखाने लायक नहीं है। युवक ने ये कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चला। लेकिन उसकी सनक या भक्ति जो कहिए, उसके चर्चे हो रहे हैं। हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन ये वीडियो अब पूरी तरह से वायरल हो गया है।
वीडियो मुफस्सिल थाना के साढ़ा का बताया जा रहा है । युवक का नाम रजत सिंह बताया जा रहा है। इस शिव भक्त के पूजा की इस विधि पर लोग सोशल मीडिया में सवाल खड़े कर रहे हैं। युवक ऐसा किस लिए कर रहा है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए या फिर किसी मन्नत के पूरा होने के बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा है। इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों ने अपने शरीर के अंग-देवताओं को चढ़ा दिए हैं।