मधेपुरा जिले के सदर अनुमंडल के गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगबनी वार्ड नंबर 14 में देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 14 निवासी दयानंद यादव का छोटा पुत्र सुधीर कुमार(17) को देर शाम घर से बुलाकर जोगबनी दक्षिण बाड़ी टोला मे बीच सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोली युवक के सीने में लगी गोली की आवाज सुनकर आस - पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तबतक अपराधी फरार हो चुके थे।
गोली लगने के बाद आननफानन में ग्रामीणों के मदद से उसे उठाकर गमहरिया पी एच सी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के पिता दयानंद यादव ने बताया कि सुधीर कुमार अपने गाय के लिए देर शाम कुट्टी काट रहा था। जहां एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पास आकर उसे अपने साथ जाने को कहा। इस पर सुधीर ने कुट्टी काटना छोड़कर युवकों के साथ चल दिया। उसे कुछ देर पहले मोबाइल पर फोन भी आया था। वे बुलाने आए युवक को फिलहाल पहचान का युवक नहीं बताया।