Ganga Global B. Ed. College में मनाई गई राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती
Ad Place!

Ganga Global B. Ed. College में मनाई गई राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती




BINOD KARN

BEGUSARAI : Ganga Global Institute of Education के सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं ने  राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 114वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई।  प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं ने सर्वप्रथम दिनकर जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सरस्वती वंदना प्रशिक्षु कंचन ठाकुर, शिवानी, नेहा, प्रियंका एवं कृति ने प्रस्तुत किया। उद्घाटन भाषण कार्यक्रम प्रभारी व हिन्दी की प्राध्यापक डाॅ. कामायनी कुमारी ने दिनकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनकी रचनाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रशिक्षुओं ने दिनकर की अमर कृति वीर रस की कविताओं का पाठ किया जिसमें ऋषिकेश, मुकुंद, पिंटू, मंजीत, रविनेश, रामेश्वर, मनीष, मुकुल, मृत्युंजय, अमित, अमन, चन्द्रजीत, अभिषेक, शुसांत, मुकुल, संजीव, खुशी राज, प्रियंका, शिवानी, ऋचा, अनुप्रिया, अंकिता, नाजुक, आकांक्षा, सौम्या, अस्मिता, कृति, सुमन ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात दिनकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किया। सोनू, रोहित, राहुल, रूपेश, प्रिंस, सुजीत, संतोष, अशोक, अरमान, अमन, सन्नी, राजीव, रजनीश, नाजुक, प्रियंका, नेहा आदि प्रशिक्षुओं ने अपने विचारों को रखा। समारोह में प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. अमर कुमार, , प्रो. विपिन कुमार, प्रो. गौतम मंडल ने अपने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन प्रशिक्षु गुलशन, नेहा, अरमान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!