BINOD KARN
BEGUSARAI : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में शनिवार को
जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने विभिन्न तकनीकी विभागों यथा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठनों, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, विद्युत कार्य प्रमंडल, बाढ़ नियंत्रण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बुडको, नगर विकास प्रमंडल, योजना विभाग आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी श्री कुशवाहा ने सभी विभागों द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों तथा प्रस्तावित कार्ययोजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा लंबित निर्माण कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों को योजना क्रियान्वयन में आ रही समस्या विशेष तौर पर भूमि की उपलब्धता अथवा भूमि संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त होने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो अवगत कराने का निर्देश दिया ताकि समस्याओं के निदान का प्रयास किया जा सके। उन्होंने सभी तकनीकी विभागों से संबंधित पदाधिकारियों को यह भी कहा कि अवसंरचना निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित सभी योजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित अवधि के अधीन गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण कार्य प्रमंडल को वित्तीय वर्ष 2015-16 2016-17, 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 एवं 2020-21 के लिए अनुशंसित एवं स्वीकृत परंतु लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्ण होने योग्य योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार उन्होंने सांसद निधि से संबंधित योजनाओं में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा कहा कि यदि अनापत्ति प्रमाणपत्र के अभाव में किसी योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ नहीं हो पाया है, तो तत्काल ऐसी योजनाओं का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित अंचलाधिकारी से वास्तविक स्थिति प्रतिवेदन प्राप्त किया जा सके। लघु सिचांई प्रमंडल द्वारा संचालित नलकूप योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में कुल 137 नलकूपों के संचालन से संबधित प्रथम एवं द्वितीय इंस्टॉलमेंट की उपयोगिता प्रमाणपत्र की स्थिति की पृच्छा की गई तथा जिन नलकूपों के संबंध में उपयोगिता प्रमाणपत्र लंबित है, उन पंचायतों के पंचायत सचिव से अविलब समन्वय स्थापित कर इसे प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इससे पूर्व लघु सिचांई प्रमंडल से संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 137 नलकूपों के संचालन से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त किया जाना है जिसमें से 102 नलकूपों के प्रथम इंस्टॉलमेंट एवं 54 के द्वितीय इंस्टॉलमेंट से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र अब तक प्राप्त हुए हैं। समीक्षा के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग को वर्ष 2022 में आई बाढ़ से प्रभावित सड़कों के विरुद्ध रिपेयर किए गए सड़कों की स्थिति से अवगत कराने, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, बेगूसराय को मटिहानी मल्टीविलेज योजना को नवंबर, 2022 तक पूर्ण करने, कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्य प्रमंडल, बेगूसराय एवं बरौनी को विद्युत आपूर्ति के समुचित प्रबंधन, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को वन स्टॉप सेंटर तथा जिला उत्पाद कार्यालय आदि के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को तेघड़ा अंचल सहित अन्य स्थलों पर कटाव निरोधी कार्यों के लिए ससमय आवश्यक प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजने, बुडको को सम्राट अशोक भवन के निर्माण हेतु सुझाए गए भूमि के संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर निगम कार्यालय से समनव्य स्थापित करने तथा तेघड़ा में एसटीपी निर्माण हेतु आवश्यक भूमि की उपलब्धता हेतु अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु नगर विकास प्रमंडल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा प्रभाकर कुमार, जिला योजना पदाधिकारी प्रसून कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रतन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार सहित विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता आदि मौजूद थे।