BINOD KARN
BEGUSARAI : सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था CBRKC FOUNDATION बेगूसराय क़े तत्वावधान में ICS कोचिंग सेंटर के सहयोग से एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। Foundation कार्यालय परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन IMA सचिव डॉ. राजेश कुमार ने किया जहाँ Foundation क़े अध्यक्ष प्रो. विश्वनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष रत्नेश टुल्लू, उमाशंकर सिंह की उपस्थिति में रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस मौके पर डॉ. राजेश कुमार ने
कहा कि CBRKC Foundation अपने स्थापना काल से ही अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता क़े प्रति सक्रिय रही है, जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन प्रमुख रूप से शामिल है। इसके माध्यम से हजारों लोगों को जीवन का अभयदान मिलता रहा है। वास्तव में हम इस पुनीत कार्य के कायल हैं। अध्यक्ष प्रो. विश्वनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद स्व. चंद्रभानु देवी और समाजसेवी रमाकांत चौधरी की स्मृति में पूर्व विधायक अमिता भूषण द्वारा संचालित CBRKC Foundation लगातार अपने सामाजिक दायित्वओं क़े निर्वहन में तत्पर रही है। इस संस्था द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल क़े क्षेत्र में अनवरत प्रयास किया जाता रहा है। रक्तदान शिविर क़े माध्यम से हमारा प्रयास हमेशा से यही रहा है कि रक्त क़े अभाव में किसी जरूतमंद की असामयिक मौत न हो। फाउंडेशन के सचिव डॉ कन्हैया कुमार एवं कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार टुल्लू ने अपनी ओर से उपस्थित सभी रक्तवीरों और आयोजन में सहयोगियों को धन्यवाद दिया। रक्तवीरों में प्रमुख रूप से राघव कुमार, मनीष कुमार, हीरा कुमार झा, राकेश पोद्दार, रामशंकर पोद्दार, अमन कुमार, जीतेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, चंदन कुमार, गोलू कुमार, नीरज कुमार, आलोक कुमार, राजा कुमार, सुधांशु रंजन, ईशान, वीरू आदि शामिल रहे जबकि कार्यक्रम को व्यापक रूप देने में रामरिझन हजारी, चंद्रसेन सिंह, राम प्रकाश सिंह, सावर कुमार, बिनोद कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रभाशु विट्टू, कोचिंग संचालक राकेश नंदन, देवेंद्र यादव, आनंद प्रेम, मो. इमरान, अमन प्रियदर्शी, सुमित कुमार आदि का सहयोग रहा।