बिहार नगर निकाय चुनाव का हो गया एलान, यहां देखें तारीख और सारी जानकारी एक साथ
Ad Place!

बिहार नगर निकाय चुनाव का हो गया एलान, यहां देखें तारीख और सारी जानकारी एक साथ


 

 बिहार राज निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को बिहार राज्य नगर पालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी कर दी गई. निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर इसके बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दो चरण में नगर पालिका का चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा जिसकी गिनती 12 अक्टूबर को की जाएगी. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा जिसकी गिनती 22 अक्टूबर को होगी.

निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि कुछ जगहों पर तीसरे चरण में भी मतदान होगा लेकिन अभी उसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई है. प्रथम चरण में कहीं नगर निगम का चुनाव नहीं होगा. प्रथम चरण में 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में मतदान होगा. नामांकन करने की तारीख 10 से 19 सितंबर तक है. वहीं समीक्षा की तिथि 20 से 21 सितंबर तक है. नाम वापसी का अंतिम तिथि 22 से 24 सितंबर तक है. चुनाव चिह्न लेने की तिथि 25 सितंबर है. इसके लिए समय सुबह सात बजे से शाम पांच तक रखा गया है.

दूसरे चरण की जानकारी देखें

दूसरे चरण की बात करें तो इसमें 17 नगर निगम, दो नगर परिषद और 49 नगर पंचायत में मतदान होगा. दूसरे चरण में नामांकन करने की तारीख 16 से 24 सितंबर तक है. समीक्षा की तिथि 25 से 26 सितंबर तक है. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 से 29 सितंबर है. चुनाव चिह्न 30 सितंबर को मिलेगा. दूसरे चरण के मतदान का समय भी सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक रहेगा.


बिहार के कुल 224 नगर पालिका में चुनाव होना है. इसमें नगर निगम 17, नगर परिषद 70, नगर पंचायत 137 है जहां चुनाव होगा. कुल मतदाताओं की संख्या 11,452,759 है. पुरुष मतदाता 6,017,882 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 5,434,455 है. इसके अलावा अन्य मतदाता हैं.


प्रथम चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 6,965 है जबकि मतदान भवनों की संख्या 3,645 है. दूसरे चरण के मतदान केंद्रों की संख्या 7,084 है जबकि मतदान भवनों की संख्या 2,230 है. पूरे नगर पालिका चुनाव में 14,049 मतदान केंद्र बनाया गया है जिनके लिए 5,875 भवन तैयार किए गए है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!