BINOD KARN
BEGUSARAI : बेगूसराय शूटआउट में घायलों व पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सह पूर्व MLA अमिता भूषण ने शूटआउट की घटना को कायराना हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
सदर अस्पताल व निजी अस्पतालों में घायलों से मिलने पहुंची Ex. MLA अमिता भूषण ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी बात को वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाएंगे। अमिता भूषण ने सरकार से इलाज का खर्च व मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि 13 सितंबर को जो कुछ हुआ वह काला अध्याय है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए उनका पूरा प्रयास होना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कुकृत्य को कड़ी शब्दों में निन्दा करती है।