केंद्र सरकार निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर अघोषित NRC करवा रही : सार्जन
Ad Place!

केंद्र सरकार निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर अघोषित NRC करवा रही : सार्जन

THN Network

ट्रेड यूनियन की ओर से 9 जुलाई को आयोजित भारत बंद का समर्थन

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सार्जन सिंह ने कहा-शाम्हो में अविलंब पुल बने


BINOD KARN 

BEGUSARAI : नरेंद्र मोदी की सरकार निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर बिहार में अघोषित रूप से एनआरसी करवा रही है। इसका कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है। निर्वाचन आयोग अपने अघोषित एनआरसी को वापस ले। ये बातें जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभय सिंह उर्फ सार्जन सिंह ने सोमवार को गांधी आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की जुमलेबाज सरकार शाम्हो में पुल की घोषणा करती है और फिर वापस ले लेती है। यह मटिहानी की जनता के साथ क्रूर मजाक है। ऐसे धोखेबाज सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में यहां जनता धूल चटाने का काम करेगी। नीतीश सरकार का प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना सिर्फ कागजों में सिमटी है।


मटिहानी में रिंग बांध सिर्फ कागजों में

सार्जन सिंह ने कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में दियारा इलाका प्रति वर्ष बाढ़ की चपेट में आता है। आधी से अधिक आबादी प्रतिवर्ष प्राकृतिक आपदाओं से त्रस्त रहती है। नीतीश सरकार की ओर से रिंग बाध की घोषणा अभी तक सिर्फ कागजों में ही सिमटी है। मटिहानी के किसान दिन ब दिन कर्जदार होते जा रहे। किसानों को सब्सिडी पर खाद, बीज और अन्य कृषि उपकरण तक नहीं मिल रहे। प्रदेश सरकार ने अगर किसानों के कर्ज को माफ नहीं किया और खाद-बीज उपलब्ध नहीं कराया तो कांग्रेस आंदोलन करने को विवश होगी।

नौजवानों को पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिले

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकारी विभागों में पद खाली पड़े हैं। पदों के खाली रहने से काम बाधित हो रहा है। जिले के सभी +2 विद्यालयों में शिक्षकों की पूरी भर्ती नहीं हुई है। विद्यालयों में उपस्कर भी पर्याप्त नहीं हैं। सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवकों को पांच हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दे। जीडी कॉलेज परिसर में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए।

नेहरू को गाली दे रहे केंद्रीय मंत्री

सर्जन सिंह ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी के रशियन गेस्ट हाउस का निर्माण जवाहरलाल नेहरू ने करवाया था। केंद्रीय मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग इस गेस्ट हाउस में ठहरते और खाना खाते हैं, वे अप्रत्यक्ष रूप से नेहरू जी का अपमान कर रहे हैं और गाली देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियन की ओर से 9 जुलाई को आयोजित भारत बंद का जिला कांग्रेस कमेटी समर्थन करती है। प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के नेता रामविलास सिंह, शशिशेखर राय, सुबोध कुमार, लखन पासवान, रंजीत कुमार मुखिया, मोहम्मद मतीन, हारुण रसीद खां, विक्रम कुमार, सार्थक कुमार, रामचन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!