बेगूसराय जिला बीस सूत्री की बैठक : PM आवास योजना के तहत अब तक सवा लाख आवास की स्वीकृति
Ad Place!

बेगूसराय जिला बीस सूत्री की बैठक : PM आवास योजना के तहत अब तक सवा लाख आवास की स्वीकृति

THN Network


बेगूसराय के प्रभारी सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में 20-सूत्री की बैठक में अनेक फैसले, अगली बैठक 14 जून को बखरी में 

जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की भी बैठक, नल-जल योजना पर उठे सवाल 


BINOD KARN 

BEGUSARAI : शहर के दिनकर कला भवन में शनिवार को बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजस्व एवं भूमि सुधार सह जिला प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने की। बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पिछली बैठक में 2016-17 से 2021-22 तक लंबित आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था। इसके आलोक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने बताया कि 20016-17 से 2021-22 तक कुल 124588 आवासों की स्वीकृति दे चुके हैं। करीब 123016 आवास पूर्ण कर लिया गया है। इस पर प्रभारी मंत्री ने लंबित आवास को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी मुद्दे पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने 1990 से 2005 तक, 2005 से 2014 तक तथा 2014 से 2025 तक कितने आवासों की स्वीकृति हुई है का प्रतिवेदन अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

शहीद सुजीत की पत्नी को 21 लाख रुपये दिए

बैठक में बरौनी प्रखंड अंतर्गत अमरपुर पंचायत के शहीद सुजीत कुमार की पत्नी को प्रभारी मंत्री ने 21 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। इस दौरान दिनकर भवन भारत माता की जय, शहीद सुजीत अमन रहे के नारों से गूंज उठा।



बखरी में नल-जल योजना पर उठे सवाल

नल-जल योजना में बीस सूत्री सदस्य द्वारा बताया गया कि बखरी प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के अकहा ग्राम में ऑपरेटर द्वारा पानी संचालन बंद कर दिया गया है। इस संबंध में पूछने पर बिजली बिल भुगतान नहीं होने की बात कही गई। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने पीएचईडी के पदाधिकारी एवं बिजली विभाग के पदाधिकारियों को इस पर अविलंब कार्रवाई करने को कहा। वहीं कई सदस्यों ने फिल्टर साफ नहीं होने तथा साफ पानी नहीं आने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने डीएम को इस मामले की जांच कराने को कहा।

पेंशन संबंधी रिपोर्ट अगली बैठक में लाएं : सर्वेश 

विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि उनके पास अवकाश प्राप्त शिक्षकों द्वारा एरियर एवं पेंशन को लेकर लगातार शिकायतें की जाती हैं। उन्होंने इससे संबंधित अगली बैठक में एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। विधान पार्षद श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों में आधारभूत संरचना के लिए जिन-जिन वस्तुओं की आवश्यकता हो उसे विभागीय पोर्टल पर अंकित करें। इसके लिए उन्होंने डीईओ और बीईओ को सभी हेडमास्टरों से बात करने को कहा।


विधायक राजकुमार ने बेंच-डेस्क की गुणवत्ता जांच कराने की मांग की

शिक्षा विभाग पर चर्चा करते हुए मटिहानी विधायक राजकुमार ने कहा कि सरकार की ओर से विद्यालयों में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराया गया है। इसकी गुणवत्ता की जांच कराई जाए। मेयर ने बुडको के कार्य पर असंतुष्टि जताई। बैठक में मेयर पिंकी देवी ने नगर निगम क्षेत्र में बुडको द्वारा किए जा रहे कार्य पर असंतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि बुडको द्वारा कहीं भी कभी भी सड़क को क्षतिग्रस्त कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाता है, जिससे नगरवासियों को काफी परेशानी होती है। वर्तमान समय में नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी नल-जल योजना चालू नहीं है। प्रभारी मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते इसके लिए अलग से एक बैठक रखने की बात कही।

अगली बीस सूत्री बैठक 14 जून को बखरी में

प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि यह प्रथम बैठक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार अगस्त से पूर्व बीस सूत्री की तीन बैठकें होनी हैं। अगली बैठक 14 जून को बखरी अनुमंडल में होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मामलों को प्रोसिडिंग में लाया जाए एवं अगली बैठक से पूर्व सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मामलों का निष्पादन हो, यह सभी की जवाबदेही है।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री भारत सरकार सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, मेयर पिंकी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष, बीस सूत्री उपाध्यक्ष रूदल राय और राजीव कुमार सहित सभी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!